उत्तर प्रदेशकटरा

कटरा पुलिस ने दस लाख की स्मैक के साथ दो तस्करों को धर दबोचा 

कटरा पुलिस ने दस लाख की स्मैक के साथ दो तस्करों को धर दबोचा

ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता

शाहजहांपुर।अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 98 ग्राम स्मैक (पाउडर) बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध नियंत्रण, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कटरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को यह सफलता मिली।पुलिस के अनुसार, 06 जनवरी 2026 को थाना कटरा पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर खास से मिली सूचना पर ग्राम हुलासनंगला पुल पार बायीं ओर सर्विस रोड पर दबिश देकर दो आरोपियों को रात करीब 10 बजकर 07 मिनट पर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साधू उर्फ पूरनलाल पुत्र जेवलाल (30 वर्ष) तथा राजकुमार पुत्र जगदीश (46 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम समधाना, थाना कटरा, जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से क्रमशः 45 ग्राम व 53 ग्राम, कुल 98 ग्राम स्मैक तथा एक ग्लैमर मोटरसाइकिल (संख्या UP27H3288) बरामद की है, जिसे मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया है।इस संबंध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 04/2026, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गयापुलिस के अनुसार, अभियुक्त साधू उर्फ पूरनलाल के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज है, जबकि आरोपी राजकुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत भी मामला दर्ज है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक सागर मानव, तथा कांस्टेबल प्रवीण शर्मा, अंकित नेहरा, योगेंद्र कुमार और आशीष कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button