शाहजहांपुर
शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक घोषित, बीएसए दिव्या गुप्ता ने जारी किया आदेश।

शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक घोषित, बीएसए दिव्या गुप्ता ने जारी किया आदेश।

मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर। जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं सभी बोर्डों से संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दिव्या गुप्ता द्वारा आदेश जारी किया गया है।
बीएसए द्वारा जारी आदेश के अनुसार, छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश का अनुपालन जनपद के सभी संबंधित विद्यालयों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के आवश्यक उपाय अपनाएं।






