उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

शाहजहांपुर में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन।

शाहजहांपुर में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन।


6 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगा विशेष अभियान, नए मतदाताओं से फॉर्म-6 भरने की अपील।

मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

शाहजहांपुर, 6 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का गुब्बारे उड़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि यह मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की 18 लाख 11 हजार मतदाताओं की सूची छपकर प्रकाशित हो चुकी है, जिसे Shahjahanpur.nic.in पर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम सूची से कट गया है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है तथा जिन लोगों को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है, वे 6 फरवरी तक फॉर्म-6 ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि 92 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं या उनके संबंधियों का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान हो चुका है, जबकि जिन 1 लाख 70 हजार मतदाताओं का नाम मैच नहीं हुआ है, उन्हें एसडीएम के माध्यम से नोटिस भेजा जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान एक माह तक चलाया जाएगा, जिसमें 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा फॉर्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं अथवा ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज होना अनिवार्य है। बिना मतदाता सूची में शामिल हुए कोई भी व्यक्ति अपने प्रतिनिधि का चयन नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे सभी मतदाता सूची में शामिल होने के पात्र हैं। मतदाता सूची में नाम होने पर ही मतदान का अधिकार प्राप्त होता है। देश की खुशहाली एवं अपने मनपसंद प्रतिनिधि को चुनने के लिए सभी पात्र नागरिकों को मतदाता पंजीकरण अवश्य कराना चाहिए।

जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से यह भी अपील की कि 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह चल रहा है, जिसके अंतर्गत सभी बच्चे रील, वीडियो, पोस्टर, स्लोगन आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। अच्छा कार्य करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा।अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र ने भी एसआईआर के संबंध में जानकारी दी और नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने की प्रक्रिया विस्तार से बताई। उन्होंने सभी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं से फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्रा अलवीरा खान ने मतदाता जागरूकता विषय पर प्रभावशाली भाषण दिया। इसके साथ ही अन्य विद्यार्थियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर उप जिला अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, जीएफ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मोहसिन हसन खां, स्वीप/इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर खलील अहमद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button