जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ पेयजल को लेकर बैठक, 3 दिन में सैंपल जांच के निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ पेयजल को लेकर बैठक, 3 दिन में सैंपल जांच के निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर कैंप कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम व नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन दिनों के भीतर प्रत्येक वार्ड से अलग-अलग स्थानों से पानी के सैंपल लेकर लैब में जांच कराई जाए। साथ ही सभी पानी की टंकियों को 15 दिनों के भीतर साफ कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने मलिन बस्तियों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा पिछले छह माह में पेयजल से संबंधित प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में सीवर लाइन और पेयजल पाइप लाइन के आपसी क्रॉस-कनेक्शन की नियमित जांच कराने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि कहीं भी लीकेज या क्षतिग्रस्त पाइप लाइन न हो।उन्होंने स्पष्ट किया कि सीवर या पेयजल लाइन में टूट-फूट अथवा रिसाव की सूचना मिलते ही तत्काल मरम्मत या पुनर्स्थापन की कार्रवाई की जाए और प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति निर्बाध बनी रहे। साथ ही जलापूर्ति से जुड़ी टंकियों की नियमित साफ-सफाई, नलकूप, हैंडपंप, ओवरहेड टैंक व पाइप लाइनों के समुचित संचालन पर जोर दिया।बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण सनी सिंह, मो. अय्याज सहित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे






