उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

डीएम ने अधिकारियों प्रेरित करने के लिए किया कार्यक्रम का आयोजन।

 

डीएम ने अधिकारियों प्रेरित करने के लिए किया कार्यक्रम का आयोजन।


मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

शाहजहांपुर 1 जनवरी 2026। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नये वर्ष के अवसर पर तनाव मुक्त रहकर कार्य करने के संबंध में कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कैसे सरकारी सेवा के साथ घर परिवार एवं बच्चों के बीच में मैनेजमेंट तथा बैलेंस बनाकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि सभी को अपना दृष्टिकोण तथा जिंदगी जीने का नजरिया बदलना होगा। गत वर्ष से और अच्छा तथा स्मार्ट तरीके से कार्य करके जनपद को और आगे ले जाना है। उन्होंने बताया कि सरकारी सेवा के साथ-साथ घर परिवार, बच्चों तथा स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि मेहनत, लगन और ईमानदारी से कार्य करने वालों का हमेशा पहला स्थान रहता है। लाइफ में कोई भी चीज परमानेंट नहीं होती है परेशानी आती जाती रहती हैं। जीवन बहुत महत्वपूर्ण है सारी समस्याएं सीमट एवं निपट जाएंगी। जिलाधिकारी ने सभी से कहा कि स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और स्मार्ट तरीके से कार्य करके, लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों का पहुंचा हैं। सभी लोग को संकल्प लेना है कि इस वर्ष में कुछ न कुछ नया सीखें। उन्होंने कहा कि कुछ न करने से यह समय धीरे-धीरे निकल जाएगा फिर दोबारा वापस नहीं मिलेगा, इसलिए समय का सदुपयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी काम की टेंशन ना ले और गलत कार्य न करें अपने सभी काम समय से पूरे करते रहें। अंत में जिलाधिकारी ने सभी को नए वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि पूरा साल सभी के परिवार के लिए खुशियां लेकर आए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष जैसे अच्छे से कार्य किया है इसलिए बधाई के पात्र हैं उम्मीद है इस वर्ष भी अच्छे से कार्य करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर प्रियंका चौधरी, उप जिलाधिकारी न्यायिक पुवायां जीत सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button