जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने देर रात्रि निगोही चीनी मिल का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने देर रात्रि निगोही चीनी मिल का किया औचक निरीक्षण

ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता
पूस की सर्द रात जब जनपद में सब घरों में रजाई कम्बल में दुबके बैठे थे उसी समय जिला प्रशासन का अमला जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में ठंड से बेपरवाह होकर निगोही के रास्ते पर चल पड़ा अचानक निगोही चीनी मिल परिसर के गेट पर आकर काफिले के वाहनों के पहिए में ब्रेक लग गई कारण था चीनी मिल में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, परिसर में डीएम साहब के आने की खबर से चीनी मिल परिसर में मौजूद मिल प्रबंधन एवं कर्मचारियों में खलबली मच गई,
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बड़ी बारीकी से चीनी मिल परिसर में गन्ना किसानों के लिए जलाये जा रहे अलाव, रैन बसेरा, वाहनों में रिफ्लेक्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ,इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार तथा सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार भी मौजूद रहे






