आयुध वस्त्र निर्माणी द्वारा आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की 30वी बैठक।

आयुध वस्त्र निर्माणी द्वारा आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की 30वी बैठक।

मातृभूमि की पुकार (संवाददाता )
शाहजहांपुर।में आयुध वस्त्र निर्माणी द्वारा आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की 30वी बैठक में राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में वर्ष 2025-26 में किये गए श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु मेरा युवा भारत शाहजहांपुर कार्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर गृह मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय राजभाषा कार्यालय गाज़ियाबाद से आये हुए विशिष्ट अतिथि श्री अजय कुमार चौधरी जी व ओ सी एफ शाहजहांपुर के मुख्य महाप्रबंधक व अध्यक्ष नराकास श्री अमित सिंह (I.O.F.S.) जी द्वारा जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत शाहजहांपुर मयंक भदौरिया को यह प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी गईं।






