शाहजहाँपुर में प्रमुख सचिव का निरीक्षण, धान खरीद व निर्माण कार्यों की समीक्षा

शाहजहाँपुर में प्रमुख सचिव का निरीक्षण, धान खरीद व निर्माण कार्यों की समीक्षा 
ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता
शाहजहाँपुर। प्रमुख सचिव एवं नोडल अधिकारी जनपद शाहजहाँपुर मनीष चौहान ने सोमवार को जनपद भ्रमण के दौरान स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा ओपीडी में ओआरएस के माध्यम से पंजीकरण कराने पर जोर दिया।इसके बाद प्रमुख सचिव ने रौजा मंडी में धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर किसानों से संवाद किया और पारदर्शी व सुचारु रूप से धान खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को अवशेष धान का शीघ्र प्रेषण कर गुणवत्ता बनाए रखने को कहा गया।विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने सीएम डैशबोर्ड, विकास कार्यों, राजस्व व कानून-व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।






