उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

शीतलहरी के दृष्टिगत देर रात्रि संचालित रैन बसेरो व जलाये जा रहे अलाव के औचक निरीक्षण पर निकले एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

शाहजहांपुर   में पड़ रही भीषण ठंड में रैन बसेरों में रात काटने को मजबूर मजदूर वर्ग, बेसहारा, बेघरों का हाल जानने के लिए देर रात अचानक एडीएम वित्त अरविंद कुमार पहुंच गए। उन्होंने वहां निवासरत लोगों का हाल जाना और कंबल ओढ़ाकर, आश्रय लिए लोगों की समस्याए जानी। एडीएम वित्त ने रेलवे स्टेशन पर भी ठंड से बचाव के इंतजाम का जायजा लिया। विभिन्न स्थलों के पास बुजुर्गों, दिव्यांगों को वितरित किए कंबल किए। रोडवेज बस अड्डा में नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया गया। रैन बसेरे में साफ सुथरा बेड बिस्तर, पेयजल, गैस हीटर, केयर टेकर आदि की व्यवस्था की गई है। ठिठुरन भरी रातों में राहगीरों और निराश्रितों को राहत देने के लिए शहर के 50 से अधिक प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थानों और रैन बसेरों के बाहर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं। एडीएम वित्त ने हनुमत धाम पर संचालित रैन बसेरो का भी निरीक्षण किया गया है जिसमें समस्त व्यवस्थाएं सुचारू पाई गयी। आम-जनमानस से अपील की गयी कि यदि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ मिले, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। सहायता के लिए जिला कंट्रोल रूम नंबर 05842-351037, 462754 व टोलफ्री नंबर 1070 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रशासन हर जरूरतमंद को सुरक्षित आश्रय प्रदान करने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button