अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय ने किया बालगृह का औचक निरीक्षण।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय ने किया बालगृह का औचक निरीक्षण।

मातृभूमि की पुकार( संवाददाता )
शाहजहांपुर ।आज दिनांक 04.12.2025 दिन गुरूवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय द्वारा बालगृह बालक, नवादा इन्देपुर, शाहजहाँपुर का औचक निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा बालगृह (बालक) नवादा इन्देपुर का निरीक्षण किया गया। वहां पर कुल 44 बच्चे होना बताया गया, जिसमें 31 बालक व 13 शिशु हैं। अधीक्षक श्री रामविनय उपस्थित मिले। साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्था का जायजा लिया गया। सभी बच्चे उपस्थित पाये गये। आज दोपहर के भोजन में साभर, रोटी, चावल, अचार, सलाद आदि दिया गया था। वहां पर नियुक्त पी0एल0वी0 राजवती उपस्थित मिलीं जोकि बच्चों को निःशुल्क सलाह देने का कार्य करतीं हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर के तत्वावधान में जिला प्रोबेशन अधिकारी, शाहजहाँपुर गौरव मिश्रा की उपस्थित में सचिव द्वारा सभी बच्चों को ट्रैकसूट व चप्पल का वितरण किया गया। साथ ही सचिव द्वारा बच्चों को चॉकलेट देकर मुँह भी मीठा कराया गया। उक्त के अतिरिक्त सचिव द्वारा परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक मो0 अफजल उपस्थित रहे।






