भारतीय बजरंग दल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

भारतीय बजरंग दल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
जलालाबाद,शाहजहांपुर।सम्पूर्ण समाधान दिवस में भारतीय बजरंग दल ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को रौली बौरी मरघट भूमि से मलवा हटवाकर तथा उसकी बाउंड्री वाल करवाने तथा
जलालाबाद में गुनारा मोड़ से मैंन चौराहे तक मैंन रोड स्टेट हाइवे पर बड़े ट्रक लगाकर प्रतिदिन फल उतरते हैं और फल वालों ने इतना अतिक्रमण कर रखा है कि जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे सुबह-सुबह स्कूली बच्चों को भी देर होती है। जबकि फल की मंडी नवीन उप मंडी स्थल जलालाबाद में जगह निश्चित है फल मंडी को नवीन मंडी स्थल में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में भारतीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष विवेक मिश्रा नाहिल, प्रदेश महामंत्री मुनिराज सिंह, विपिन सिंह छोटू, अमित दीक्षित, अजय सिंह चंदेल, संदीप राठौर, अभिषेक सिंह, शक्ति सिंह, अमित कुमार एड., प्रशांत वर्मा एड.मनोज वर्मा एड. आकाश कुमार मौजूद रहे






