जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनसमस्याएं

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनसमस्याएं।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर आज दिनांक 15.11.25 को तहसील जलालाबाद में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया ।समाधान दिवस में जिलाधिकारी के आने के कारण दूरदराज से आए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए और अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रार्थना-पत्रों का गहनता से अवलोकन कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।जिलाधिकारी द्बारा स्पष्ट किया गया कि शासन की प्राथमिकता जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित समाधान है। जनता को आश्वस्त किया कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष व प्रभावी निस्तारण किया जाएगा तथा किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय जलालाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक मिश्रा उपजिलाधिकारी प्रभात राय सहित राजस्व, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।






