बहुचर्चित रौली बौरी मरघट की भूमि से हटे अवैध कब्ज़े, रौली बौरी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई गरजें बुलडोजर

बहुचर्चित रौली बौरी मरघट की भूमि से हटे अवैध कब्ज़े, रौली बौरी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई गरजें बुलडोजर
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
भारतीय बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बाद चला बुलडोजर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा प्रशासन और एसपी ग्रामीण दीक्षा भांवरें अरूण मौके पर मौजूद।
शाहजहांपुर – थाना जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम रौली बौरी में सोमवार को प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की। मरघट की जमीन पर वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्ज़ों को हटाने के लिए सुबह से ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया था। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।करीब दोपहर 12 बजे से बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई। मौके पर मौजूद एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा, उपजिलाधिकारी प्रभात कुमार राय तहसीलदार, अनुराग दुबे नायाब तहसीलदार रोहित कटियार राजस्व विभाग की टीम और कई थानों का पुलिस बल लगातार कार्रवाई में जुटे रहे। देखते ही देखते अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए और मरघट की भूमि खाली कराने की कार्रवाई शुरू की गई।बताया जा रहा है कि इस भूमि पर कई परिवारों ने वर्षों से कब्जा कर रखा था। हाल ही में भारतीय बजरंग दल ने इस अतिक्रमण को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए शासन से कार्रवाई की मांग की थी।
प्रशासन ने जांच के बाद मरघट भूमि पर कब्जे को अवैध पाया और शनिवार को नोटिस जारी करने के बाद सोमवार सुबह बुलडोजर चलवा दिया।कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल सतर्क रहा। गांव में सुबह से शाम तक माहौल प्रशासनिक सख़्ती के बीच नियंत्रित बना रहा।




