शाहजहांपुर

12 से 15 नवम्बर के बीच चालू होगी चीनी मील- एडीएम एफआर।

12 से 15 नवम्बर के बीच चालू होगी चीनी मील- एडीएम एफआर।


मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता) 

शाहजहाँपुर, अरविंद कुमार अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में चीनी मिल प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा निर्धारित एजेंडे के अनुसार विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए सहमति बनी।बैठक में गन्ना क्षेत्र सुरक्षा, अनपेड गन्ना मूल्य भुगतान, वित्तीय वर्ष 2024-25 के रोकड़ संतुलन प्रपत्र तथा वर्ष 2025-26 में किये जाने वाले कार्यों के अनुमोदन से जुड़े प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। साथ ही पेराई सत्र 2022-23 के गन्ना परिवहन दर, आगामी पेराई सत्र 2025-26 में गन्ना मूल्य भुगतान हेतु शासकीय गारंटी के विरुद्ध कैश क्रेडिट लिमिट तथा दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य पर रखने के प्रस्ताव को भी सहमति मिली।

 

मिल कॉलोनी में निवासरत कर्मचारियों से न्यूनतम किराया लेने का प्रस्ताव भी रखा गया। इसके अतिरिक्त, आगामी चीनी मिल सत्र के शुभारम्भ हेतु 12 से 15 नवम्बर 2025 के मध्य तिथि निर्धारित करने पर सहमति बनी।अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा गन्ना कृषकों से सम्बन्धित अन्य समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया तथा समाधान का आश्वासन दिया गया।बैठक में जिला गन्ना अधिकारी जितेन्द्र कुमार, उप सभापति देवेंद्र कुमार, संचालक सदस्य लक्ष्मण प्रसाद, मोहन लाल, कुसुम, नन्ही देवी, जगदीश सिंह, सर्वजीत सिंह, संजय कुमार, श्रीकांत, अनिल कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार यादव, डॉ. सुभाष यादव (प्रधान प्रबंधक) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button