बच्चे पढ़ेंगे तभी माँ-बाप का नाम रोशन करेंगे — अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार

बच्चे पढ़ेंगे तभी माँ-बाप का नाम रोशन करेंगे — अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार

ग्राम सिमरिया सहजपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का अपर जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।
मातृभूमि की पुकार( संवाददाता)
शाहजहाँपुर -अपर जिलाधिकारी (विकास/राजस्व) अरविंद कुमार ने शनिवार को ग्राम सिमरिया सहजपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, स्वच्छता व्यवस्था और विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम पाई गई। इस पर श्री कुमार ने ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक के साथ गाँव में भ्रमण कर अभिभावकों से भेंट की और उन्हें बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा निःशुल्क शिक्षा, पुस्तकें और ड्रेस उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने स्वयं पहल करते हुए करीब दो दर्जन बच्चों को, जो घर पर काम का बहाना बनाकर रुके हुए थे, विद्यालय पहुँचाया और उन्हें कक्षाओं में बैठाया। उनकी इस पहल से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया।विद्यालय में कुल 318 छात्रों के नामांकन के सापेक्ष 133 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए, जबकि 10 शिक्षक तैनात हैं। श्री कुमार ने प्रधानाचार्य व शिक्षकों को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की मौखिक व लिखित परीक्षा भी ली। मौखिक परीक्षा में उन्होंने विद्यार्थियों से 10 और 13 का पहाड़ा, पशु-पक्षियों, फलों, महीनों और दिनों के नाम पूछे, जबकि लिखित परीक्षा में बोर्ड पर गणित के सवाल हल कराए और चित्रांकन करवाया। साथ ही विद्यार्थियों से मध्याह्न भोजन और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि “शिक्षा ही विकास की आधारशिला है। अभिभावकों का यह कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें। बच्चे पढ़ेंगे तभी माँ-बाप का नाम रोशन करेंगे।”निरीक्षण के दौरान कुछ व्यवस्थाएँ असंतोषजनक पाई गईं, जिनके सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए गएइस अवसर पर एडीओ पंचायत रमेश मिश्र, ग्राम प्रधान विद्यावती, प्रधानाध्यापक ईशपाल सिंह, शिक्षकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे.




