शाहजहांपुर

सड़कों पर गोवंश पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई — जिलाधिकारी।

 

सड़कों पर गोवंश पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई — जिलाधिकारी।


 

डीएम ने कान्हा पशु आश्रय स्थल में हरे चारे, भूसा व साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश।

मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

शाहजहांपुर, दिनांक 18, अक्टूबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज शाहजहांपुर से पुवायां तथा पुवायां से खुटार व बण्डा तक सड़कों पर गोवंश की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थलों व सड़कों पर घूम रहे गोवंश की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कान्हा पशु आश्रय स्थल, पुवायां नगर पालिका परिषद का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रय स्थल में गोवंश के लिए हरे चारे, भूसा एवं पानी की समुचित व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि आश्रय स्थल में भूसा तो उपलब्ध है, किन्तु हरा चारा और दाना नहीं दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ पुवायां कल्पना शर्मा को निर्देशित किया कि तत्काल पर्याप्त मात्रा में हरा चारा एवं दाना उपलब्ध कराया जाए, जिससे गोवंश को संतुलित आहार मिल सके।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ईओ पुवायां प्रत्येक सप्ताह आश्रय स्थल का नियमित निरीक्षण करें और उसकी आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने आश्रय स्थल में सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने, दीवारों की पुताई कराने तथा परिसर को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाए रखने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आश्रय स्थल में कम से कम 12 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं, जो आईपी आधारित हों तथा उनका लाइव फीड तहसील मुख्यालय से जुड़ा रहे, ताकि व्यवस्थाओं की सतत निगरानी की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा सहभागिता योजना के अंतर्गत दिए गए ईयर टैग वाले गोवंश यदि सड़कों पर पाए जाते हैं, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुवायां उप जिलाधिकारी चित्रा निर्वाल को निर्देशित किया कि सड़कों पर गायों को छोड़ने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। साथ ही डीडीओ ऋषिपाल को निर्देश दिए गए कि किसी भी दशा में सड़कों पर गोवंश दिखाई न दें। निराश्रित गोवंश के लिए स्थायी अथवा अस्थायी गौशालाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कर सभी गोवंश को वहां स्थानांतरित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान पुवायां उप जिलाधिकारी चित्रा निर्वाल, डीडीओ ऋषिपाल, ईओ पुवायां कल्पना शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

_________

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button