डीएम ने राधा सत्य हॉस्पिटल पर छापा मारकर FIR दर्ज कर सीज करने के दिए निर्देश

डीएम ने राधा सत्य हॉस्पिटल पर छापा मारकर FIR दर्ज कर सीज करने के दिए निर्देश।

अनधिकृत रूप से जिले में संचालित निजी अस्पतालों को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अभियान चलाने के दिए निर्देश।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर।जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह शनिवार को पुवायां क्षेत्र के भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान उन्होंने पुवायां क्षेत्र के गंगासरा में स्थित राधा सत्य हॉस्पिटल पर छापेमारी की जहां निरीक्षण के दौरान अस्पताल संचालक मौके पर मौजूद नहीं मिला जबकि अस्पताल में अनाधिकृत व्यक्तियों के माध्यम से चिकित्सा सेवाएं संचालित की जा रही थीं। इसके अतिरिक्त, अस्पताल परिसर में ही अवैध मेडिकल स्टोर भी संचालित किया जा रहा था, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर मिली अनियमितताओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनसामान्य के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर जब्त करने, अस्पताल को सीज करने के निर्देश दिए तथा संबंधित संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश देते हुए कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध या बिना अनुमति के संचालित चिकित्सा संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए तथा सभी निजी चिकित्सालयों की मान्यता और पंजीकरण की जांच की जाए, ताकि आमजन को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




