नवाबगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर-शुकरुल्लापुर के बीच स्थित बायो रिफाइनरी प्लांट में शार्ट सर्किट से लगी आग। डीएम डॉ. आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आरती सिंह, एडीएम अरुण कुमार, एसडीएम कायमगंज अतुल कुमार व तहसीलदार कायमगंज विक्रम सिंह आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे)!

ब्यूरो चीफ/ संजीव कुमार प्रजापति
नवाबगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर-शुकरुल्लापुर के बीच स्थित बायो रिफाइनरी प्लांट में शार्ट सर्किट से लगी आग। (डीएम डॉ. आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आरती सिंह, एडीएम अरुण कुमार, एसडीएम कायमगंज अतुल कुमार व तहसीलदार कायमगंज विक्रम सिंह आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे)!

फर्रुखाबादय/शमसाबाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर-शुकरुल्लापुर के बीच स्थित बायो रिफाइनरी प्लांट में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे भीषण धमाके होने लगे।प्लांट में मौजूद मालिक व मजदूरों ने भागकर जान बचाई। हालांकि एक मजदूर झुलस गया, उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। आसपास के करीब सात किलोमीटर तक तेज धमाकों की आवाजें और आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं।आग इतनी भीषण थी कि रिफाइनरी के बॉयलर फटने लगे। जानकारी लगते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड से देर रात तक आग बुझाई गई।
कायमगंज निवासी रितिक कौशल का शुकरुल्लापुर-सादिकपुर गांव के बीच बायो रिफाइनरी प्लांट है। शनिवार को प्लांट में रवि कश्यप, अमन, नन्हें, पंकज, सुबोध, अंकित, धीरज, आकाश निवासी सादिकपुर, अमन व पंकज निवासी जिला अमेठी काम कर रहे थे। प्लांट पर रितिक कौशल भी थे। शाम करीब 6.30 बजे अचानक प्लांट में आग लग गई।

आग देख रितिक शोर मचाते हुए सभी मजदूरों को बाहर निकालने लगे। इसी दौरान तेज धमाकों के साथ रिफाइनरी के बॉयलर तेज धमाकों के साथ फटने लगे। जैसे-तैसे सभी मजदूर व प्लांट मालिक बाहर निकलकर आए। हालांकि रवि कश्यप (30) झुलस गया।

मजदूरों के अनुसार प्लांट में धमाके इतने तेज थे कि सात किमी. दूर तक आवाजें सुनाई दे रही थीं। साथ ही आग की लपटें भी उठ रही थीं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड सर्विस की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाना शुरू कर दी।

डीएम डॉ. आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आरती सिंह, एडीएम अरुण कुमार, एसडीएम कायमगंज अतुल कुमार व तहसीलदार कायमगंज विक्रम सिंह आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम ने रितिक कौशल से घटना की जानकारी की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बायो रिफाइनरी में करीब 35 से 40 धमाके हुए हैं।




