जलालाबादशाहजहांपुर
जलालाबाद नलवाली गली से भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद।

जलालाबाद नलवाली गली से भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
जलालाबाद।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भांवरें अरूण ने कोतवाली पुलिस के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए तीन दुकानों में अवैध रूप से विक्री करने के लिए रखी आतिशबाजी जब्त की,मचा हड़कंप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भांवरें अरूण ने मीडिया को बताया कि आज आगामी त्योहारों के मद्देनजर पैदल गश्त करते समय थाना पुलिस जलालाबाद को सूचना मिली कि नलवाली गली में अवैध रूप से आतिशबाजी की विक्री की जा रही है सूचना पर चेकिंग करने पर तीन दुकानों से भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की गई है, विधिक कार्रवाई की जा रही है




