11 अक्टूबर से आयोजित होने वाले यूपी ट्रेड शो मेला का जिलाधिकारी इन्द्र मणि त्रिपाठी ने किया निरीक्षण।

11 अक्टूबर से आयोजित होने वाले यूपी ट्रेड शो मेला का जिलाधिकारी इन्द्र मणि त्रिपाठी ने किया निरीक्षण।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो प्रदीप कुमार)
औरैया 10 अक्टूबर 2025 / जिलाधिकारी डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने औरैया शहर के तिलकनगर मुहाल स्थित पुराना नुमाइस मैदान में 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक लगने वाले यूपी ट्रेड शो 2025 स्वदेशी मेला की तैयारियों का जाजया लिया। इस दौरान यहां पर लग रहे पंडाल व स्टाॅलों का उन्होंने निरीक्षण किया साथ ही पंडाल में मंच छोटा पाये जाने पर उन्होंने इसका आकार बढ़ाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नुमाइश मैदान में गोवंश पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामआसरे को निर्देश दिये कि रात से ही यहां पर कर्मचारियों की डयूटी लगायें ताकि गोवंश मैदान के अंदर प्रवेश न कर सकें। उन्होंने उपायुक्त उद्योग अधिकारी दुर्गेश कुमार को निर्देश दिये कि मेला के उद्घाटन के अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। मेला में रात के समय रोशनी की भव्य व्यवस्था की जाये साथ ही हर प्रकार के स्टाॅल भी लगवाये जायें। उन्होंने बताया कि पहले दिन प्रधानों का सम्मेलन होगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अजय आनंद वर्मा,जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार,नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी आदि मौजूद रहे।




