शाहजहांपुर

जनपद में हर्षाेल्लास एवं श्रद्धा के माहौल में मनायी गयी आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती।

 

जनपद में हर्षाेल्लास एवं श्रद्धा के माहौल में मनायी गयी आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती।


मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

शाहजहांपुर 7 अक्टूबर 2025। शासन के निर्देशानुसार जनपद में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ महर्षि बाल्मीकि जी की जयन्ती व रामायण पाठ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव, नगर आयुक्त संगीता नें हनुमतधाम में रामायण पाठ कराया।
जनपद में कवि महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूजा अर्चना की गयी।
महर्षि बाल्मीकी जी अपने बचपन में धार्मिक कार्यों से बहुत दूर रहे, परन्तु जब उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ तब प्रभु श्री राम के शरण में चले गये और प्रभु की भक्ति में लीन हो गये। उन्होंने कहा कि प्रभु की भक्ति और आत्मशक्ति से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। महर्षि बाल्मीकी जी के जयन्ती के अवसर पर हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं।उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से जिला अधिकारी एवं संस्कृति परिषद शाहजहांपुर द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर हनुमत धाम, वाल्मिक मंदिर भारद्वाजी एवं वाल्मिक मंदिर शहीद उद्यान मे धार्मिक कार्यक्रम करते हुए अनुकृति नाट्य मंच, पंचम वेद, अभिनय नाट्य मंच कलाकारो ने अनवरत रामचरितमानस का अखंड पाठ किया।*श्री वाल्मीकि जयंती एवं पूर्णिमा के पावन अवसर पर
वाल्मीकि रामायण पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम*

दल का नाम: एम.एल. रामानंद सांस्कृतिक शिक्षा कल्याण समिति
दल नेता: आर.पी.डी. सोती
विधा: नाटक एवं रामायण पाठ

तिथि: 07 अक्टूबर 2025
समय: प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक
स्थान: ग्राम -सरेली– हनुमान मंदिर एवं पंचायत भवन, ब्लॉक तिलहर

सहयोगदाता:
श्री बृजेश मिश्रा जी (खंड विकास अधिकारी, तिलहर)

सचिव -श्री रक्षपाल जी
ग्राम प्रधान श्रीमती मीना देवी एवं प्रधान पति श्री जयराम जी एवं अन्य ग्रामीण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button