दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कारवाही।

दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कारवाही।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

16 कुन्तल घी सीज, 3 नमूनों की जांच हेतु भेजे गए
शाहजहांपुर, 06 अक्टूबर 2025। दीपावली पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश एवं सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/ अभिहित अधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा व्यापक जांच अभियान चलाया गया।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागीश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह, जलालाबाद द्वारा आनन्द घी स्टोर पर छापामार कार्यवाही की गई। मौके पर मिलावट के संदेह में घी के 03 नमूने नियमानुसार संग्रहित किए गए तथा प्रतिष्ठान पर उपलब्ध लगभग 16 कुन्तल घी (मूल्य लगभग ₹8 लाख) को सीज करते हुए खाद्य कारोबारी की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सीलबंद घी के सभी टिनों पर कोई लेबल नहीं लगा था तथा प्रतिष्ठान संचालक द्वारा मौके पर कोई खरीद बिल प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त कारणों से सभी टिनों को मौके पर ही सीज कर लिया गया।रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापामार कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।




