सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है भरत मिलाप की ऐतिहासिक परंपरा।

पुवायां तिराहा बाजार में ऐतिहासिक भरत मिलाप एवं राजगद्दी कार्यक्रम सम्पन्न।
सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है भरत मिलाप की ऐतिहासिक परंपरा।

मातृभूमि की पुकार(संवाददाता)
पुवायां शाहजहांपुर।श्री राम लीला मंचन के उपरांत सैकड़ों वर्षों से चली आ रही भरत मिलाप एवं राजगद्दी की ऐतिहासिक परंपरा का धूम-धाम से निर्वहन किया गया।राजपरिवार के राजकुमार मनुजेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने राम दरबार की आरती उतारकर पूजन-अर्चन किया। नगर के तिराहा बाजार स्थित भाजपा नेता महेश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में तमाम प्रतिष्ठित गणमान्य उपस्थित रहे।जहां पर मनमोहक झांकियां सजाकर भरत मिलाप एवं राजगद्दी का सजीव मंचन किया गया।राम दरबार की मनमोहक लीला के साथ ही भारत मिलाप का कार्यक्रम संपन्न हुआ तदोपरांत उपरांत भगवान श्री राम जी का राजतिलक सम्पन्न हुआ। पुवायां राजपरिवार के राजकुमार मनुजेंद्र सिंह , राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार एवं महेश गुप्ता ने सभी का माल्यार्पण एवं राजतिलक कर भगवान श्री राम दरबार की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया ।अंकित गुप्ता, रोहित, राहुल गुप्ता, आरोही , आलोक पाण्डेय, गंगाराम मिश्रा,केके गुप्ता,राकेश सैनी सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु एवं भक्ति गणों ने भारत मिलाप एवं राजतिलक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रसाद ग्रहण किया।




