फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में चलती क्लास के दौरान भीषण धमाका, दो की मौत, पांच छात्र घायल।

(ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद संजीव कुमार प्रजापति)
फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में चलती क्लास के दौरान भीषण धमाका, दो की मौत, पांच छात्र घायल।

फर्रुखाबाद। कोचिंग सेंटर के बाहर तेज धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि एक युवक के चीथड़े उड़ गए और उसका साथी गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। हादसे में दो की मौत हो गई जबकि पांच छात्र घायल हो गए। धमाके से टिनशेड उड़ गई और कोचिंग_सेंटर से अंदर तक मलवा बिखर गया। इससे कोचिंग के अंदर मौजूद पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने मलबे में दबे घायल छात्रों को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां से युवक के साथी और एक छात्र को नाजुक स्थिति में रेफर कर दिया गया। रास्ते में युवक के साथी ने भी दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया विस्फोट सेप्टिक टैंक में होने की बात सामने आई है। असलियत जानने के लिए कमेटी गठित कर जांच कराई जाएगी !!




