नर्सिंग होम में उपचार के दौरान 26 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप।

ब्यूरो चीफ/ संजीव कुमार प्रजापति
नर्सिंग होम में उपचार के दौरान 26 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद:-फर्रुखाबाद में एक नर्सिंग होम में उपचार के दौरान 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।मैनपुरी के किशनी कुसमरा निवासी सुभाष चंद्र ने कादरीगेट पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 28 सितंबर 2025 को उनके बेटे गोलू सक्सेना (26) का मोटरसाइकिल चलाते समय एक छोटे हाथी से एक्सीडेंट हो गया था। यह घटना दोपहर करीब 1 बजे थाना मेरापुर से पहले हुई।घायल गोलू को शाम करीब 5 बजे आवास विकास स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए 93,000 रुपये की मांग की।परिजनों ने इतनी राशि देने में असमर्थता जताई और कहीं और इलाज कराने की बात कही। इस पर डॉक्टर ने रात के इलाज के 28,700 रुपये जमा करने को कहा। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज की गंभीर स्थिति के बारे में नहीं बताया और दबाव डालकर पैसे मांगे।परिजनों का आरोप है कि रात 3 से 4 बजे के बीच ड्यूटी कर्मचारियों ने गोलू को इंजेक्शन लगाया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने डॉक्टर लापरवाही और निजी फायदे के कारण मौत का आरोप लगाया है।परिजनों ने डॉक्टर सहित हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना कादरीगेट के कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार जांच की जा रही है। युवक के शव के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।





