शाहजहांपुर

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने ददरौल विकास खंड में वीएल ओ एवं सुपरवाइजर के कार्यों का किया औचक निरीक्षण।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने ददरौल विकास खंड में वीएल ओ एवं सुपरवाइजर के कार्यों का किया औचक निरीक्षण।


मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता) 

शाहजहांपुर।आज दिनाँक 17/09/2025 को निर्वाचक नामवाली वृहद पुनरीक्षण हेतु विशेष महा- अभियान के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी (वित्त एवम राजस्व) / उप जिला निर्वाचन अधिकारीअरविंद कुमार द्वारा ग्राम पंचायत -अकर्रा रसूलपुर, किशुरिहाई, ददरौल एवम बकिया के बी0 एल0 ओ0 तथा सुपरवाईजर के कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी सुपरवाईजर तथा बी0 एल0 ओ0 मौके पर मौजूद मिले।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने 

ग्राम वासियों से सीधा संवाद करते हुए उनको निर्वाचक नामावली मे अपनो का नाम जोड़ने (1 जनवरी,2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण की हो।), संसोधन, हटाने संबंधी जानकारी से अवगत कराया।

साथ ही साथ विशेष माह अभियान की दूसरी तिथि 21/09/2025 के बारे मे बताया गया कि आज की भाँति इस दिन वीएलओ प्रातः 8 बजे से 9 बजे पंचायत घर मे बैठेंगे। 

उसके बाद 9 बजे से साय 4 बजे तक घर घर सर्वे करेंगे। 

साय 4 बजे से 5 बजे तक पुनः पंचायत घर पर कार्य करेंगे।

एडीएम एफआर ने बताया कि निर्वाचक नामावाली मे तीन प्रकार से व्यस्क नागरिको का नाम जोड़ा, संसोधन व विलोपन किया जा सकता है। 

1. बी0 एल0 ओ0 द्वारा घर घर सर्वे द्वारा प्ररूप 16,17,18 भरकर। 

2. बी0 एल0 ओ0 द्वारा e blo app के माध्यम से। 

3. जनता द्वारा सीधा ऑनलाइन आवेदन द्वारा sec.up.nic.in पोर्टल के माध्यम से । 

उक्त कार्य हेतु अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 निर्धारित है। जिसके अंदर ही बी0 एल0 ओ0 द्वारा घर घर जाकर सर्वे करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button