जिलाधिकारी ने विकास भवन में कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, सरकारी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं।

जिलाधिकारी ने विकास भवन में कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, सरकारी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
कलेक्ट्रेट के गेट पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन से कार्यालय आने वाले कर्मचारियों का मौके पर ही कराया डीएम ने चालान।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन के सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली, समयपालन और कार्यालय की साफ-सफाई का जायजा लिया। कलेक्ट्रेट गेट पर खड़े होकर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे कर्मचारियों का चालान भी करवाया
जिलाधिकारी के
निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी और अधिकारी अपने कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए। साथ ही, कुछ कर्मचारी कार्यालय देर से पहुंचे। इन सभी के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिलाधिकारी ने
स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सरकारी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने, फाइलों का उचित रखरखाव करने और जनता से जुड़े कार्यों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।