देश की टाप टेन सूची में स्थान प्राप्त कस्बे की हीरो बाइक एजेंसी कुशवाह ऑटो पर मानसून धमाका लकी ड्रा का आयोजन।

देश की टाप टेन सूची में स्थान प्राप्त कस्बे की हीरो बाइक एजेंसी कुशवाह ऑटो पर मानसून धमाका लकी ड्रा का आयोजन।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
मिर्जापुर।शाहजहांपुर रविवार को देश की टाप टेन सूची में स्थान प्राप्त कस्बे की हीरो बाइक एजेंसी कुशवाह ऑटो पर मानसून धमाका लकी ड्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और गणेश वंदना से की गई।तो वही इस मौके पर कुशवाहा ऑटो के एमडी वीरेंद्र पाल कुशवाहा ने बताया कि साथी ही कर्मचारियों की मेहनत और लोगों की बदौलत दो माह में सात सौ बाइक सेल करने नया कीर्तिमान बनाया है।जिस के उपलक्ष्य में एक लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसके बारे में ग्राहकों को बाइक खरीदते समय ही से बता दिया गया था। और उनके कूपन पेटिका में डाले गए थे।लकी ड्रा के दौरान एक बच्चे के द्वारा पेटिका में बंद कूपनों में से एक कूपन उठा उठवाया गया जिसमें रामनरेश पुत्र रामकिशन अस्तौली निवासी प्रथम पुरस्कार हीरो मेस्टरो स्कूटर विजेता बने उनके विजेता बनने पर उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया और उपहार स्वरूप हीरो की स्कूटर की चाबी भेट की गई।तो वही द्वितीय पुरस्कार में श्रीपाल ने मिक्सर और तृतीय पुरस्कार जानकी प्रसाद ने इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा जीता।