पत्रकार अनिल कुमार को “प्राउड जर्नलिस्ट अवार्ड 2025” से किया गया सम्मानित।

ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद……!
संजीव कुमार प्रजापति
पत्रकार अनिल कुमार को “प्राउड जर्नलिस्ट अवार्ड 2025” से किया गया सम्मानित।
फर्रुखाबाद। जनपद फर्रुखाबाद की तहसील कायमगंज के एक छोटे से गांव से निकलकर अपने अकेले के दम पर पत्रकारिता जगत में पत्रकार अनिल कुमार ने अपनी एक अलग छवि बनाई है। आपको बता दें ये पिछले 8 वर्षों से पूरी सक्रियता के साथ पत्रकारिता जगत में अपना योगदान दे रहे हैं साथ ही लोगों की मदद भी कर रहे हैं। मदद करने व निष्पक्ष पत्रकारिता करने के दौरान इनके कई दुशमन भी बने, पर ये अपनी कलम की धारदार लिखाई से लोगों के दिलों में राज करने वाले पत्रकार अनिल कुमार को इनके दुश्मनों द्वारा डिगा न पाया और निरंतर निर्भीक पत्रकारिता करते रहे। आज भी इनकी कलम की लिखाई से कई अधिकारी काँपते हैं क्योकि ये जब लिखते हैं तो केवल सच लिखते हैं उस बीच कोई भी गलत व भष्ट अधिकारी आये उसके बारे में लिखा जाएगा। इसी क्रम में कल्कि न्यूज़ व फाउंडेशन के संस्थापक वरुण रस्तोगी जो कि कल्कि फाउंडेशन, न्यूज चैनल, कई कंस्ट्रक्शन कंपनी और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व विख्यात व्यक्तित्व बाले लोगों में एक बड़े उद्योगपति हैं। इनके मुलाकात हुई और इनके द्वारा फर्रुखाबाद जनहित जागरण अखबार के ब्यूरो चीफ़ के कार्यों के बारे में जाना, जानने के बाद उन कार्यों को सराहा गया साथ ही उनके कार्यों से प्रभावित होकर “प्राउड जर्नलिस्ट अवार्ड 2025” देने का उनके व उनके संस्थान के द्वारा निर्णय लिया गया। साथ ही उनके इन सभी कार्यों व उपलब्धियों की सराहना की गई। “प्राउड जर्नलिस्ट अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। पत्रकार अनिल कुमार ने संस्थान के संस्थापक वरुण रस्तोगी व उनकी पूरी टीम की दिल की गहराइयों से भूरी भूरी प्रसंसा कर धन्यवाद दिया।