बाढ़ शरणालय केंद्र में महिला ने दिया बच्चे को जन्म एडीएम एफआर ने बच्चे का नाम रखा – बहादुर।

बाढ़ शरणालय केंद्र में महिला ने दिया बच्चे को जन्म एडीएम एफआर ने बच्चे का नाम रखा – बहादुर।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर –कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय , बाढ़ शरणालय केंद्र, सुभाषनगर, शाहजहांपुर में शरणार्थी गीता पत्नी संजीव ने दिनांक 07-09-2025 समय करीब 03:00 बजे एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया, जानकारी मिलने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने बाढ़ शरणालय केंद्र पहुंच कर जच्चा बच्चा का हाल चाल लिया फिलहाल दोनों स्वस्थ हैं, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने जच्चा बच्चा को न्यू बोर्न बेबी किट, मिठाई, फल वस्त्र व जरुरत का सामान इत्यादि उपलव्ध कराया, एडीएम ने महिला से कहा कि किसी भी अन्य मदद की आवश्यकता हो तो अवगत कराये, उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी, इस मौके पर तहसीलदार सत्येंद्र कुमार, नायव तहसीलदार निशि सिंह, पार्षद विनय सक्सेना, लेखपाल विवेक त्रिवेदी आदि की मौजूद रहे