जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)
शाहजहांपुर 6 सितंबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ खन्नौत एवं गर्रा नदी के बढ़े जलस्तर का मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बरेली मोड़ तथा आवास विकास सहित अन्य स्थलों से स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जल स्तर की स्थिति एवं भारत से प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न टीमों द्वारा चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाव, गोताखोर एवं खाने-पीने की सामग्री का पर्याप्त वितरण होता रहे। बाढ़ प्रभावित परिवारों को भोजन, पानी, स्वास्थ्य सुविधा अथवा अन्य आवश्यक सुविधा मिलती रहे यह सुनिश्चित किया जाए। बाढ़ प्रभावित परिवारों को शारणालय सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। सभी राहत की टीमें अपने अपने क्षेत्रों में सकरी रहकर बचाव कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि बचाव कर में किसी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा।जनपद में बाढ़ राहत एवं बचाव की सभी टीमें पूरी तरह सक्रिय हैं। संभावित प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से अपील है कि सतर्क रहें और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों व राहत शिविरों में जाएँ।
👉 किसी भी आपात स्थिति में तुरंत बाढ़ नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें –
📞 05842-351037, 05842-351038, 05842-462754, 05842-220018
📞 टोल फ्री नंबर – 1077 (24×7 उपलब्ध)
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।