गंगा और रामगंगा नदियों में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से ग्रामीणों में दहशत।

गंगा और रामगंगा नदियों में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से ग्रामीणों में दहशत।
मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)
मिर्जापुर,शाहजहांपुर।गंगा और रामगंगा नदियों में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही भारी परेशानी स्कूलों तक पहुंचा बाढ़ का पानी।स्टेट हाइवे से लेकर संपर्क मार्गों पर बाढ़ का पानी चलने के साथ ही स्टेट हाइवे की पुलिया पार कर कस्बे तक पहुंचा।फसलें जलमग्न तेज बहाव से रस्ते कटे आवागमन प्रभावित।फिलहाल समस्याओं से नहीं मिल रही निजात।
पहाड़ों पर हो रही भयंकर बारिश और बैराजों से छोड़े जा रहे पानी का असर मैदानी क्षेत्रों में साफ तौर से दिखाई दे रहा।जहां गंगा और रामगंगा नदियों का जलस्तर बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रहा है जिससे नदिया अपने रौद्र रूप में आती दिखाई देने लगी है।जिस के कारण तटवर्ती बाशिंदों की चिंताओं में इजाफा होना लाजमी है।गंगा नदी में आई बाढ़ से दर्जनों गांवों को प्रभावित किया हुआ हैं सैकड़ों हेक्टेयर शकरकंद,उर्द,मक्का,बाजरा आदि फसलें जलमग्न होकर खत्म हो गई है और रही बची बर्बाद होने के कगार पर खड़ी हुई।तो वही जलालाबाद शमसाबाद स्टेट हाइवे पर लगभग दो सौ मीटर की लंबाई में दो से तीन फीट तक की गहराई में पानी गुजर रहा है जिससे आवागमन प्रभावित हो गया लेकिन लोग जान की परवाह किए बगैर ही बैलगाड़ी और नाव का सहारा लेकर निकल रहे है जो कभी दुर्घटना का कारण बन सकती है।बीती दिन चौरा नगला बसोला मार्ग पर बाढ़ के पानी के तेज बहाव से कटे मार्ग पर पानी के बीच बैलगाड़ी पलट गई जिसे लोगों जैसे तैसे बाहर तो निकाल लिया लेकिन समस्याओं से अभी बाहर निकलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।गंगा के तटवर्ती ग्रामीणों का दिनचर्या अस्त व्यस्त बनी हुई बाढ़ से लोगों सामने संकट गहराता जा रहा है।तो वही रामगंगा नदी भी उफान पर आ जाने से चारों तरफ कहर बरफाती नजर आ रही है।नदी का पानी स्टेट हाइवे की पुलिया पार कर कस्बा के नजदीक पहुंचती जा रही है।तो वही तटवर्ती नारायनगला, दाहिलया,ककोडा,कुंडरी,
गहवारा,पहारपुर चिकटिया, मई धीरगंज,कीलापुर,मौजमपुर,बीघापुर,सिठौली,हरिहरपुर सहित अन्य गांवों भी प्रभावित हो गए हैं।रामगंगा का पानी जरियनपुर से सिठौली जाने बाली सड़क और थरिया परौर मार्ग से कुंडरी जाने बाली सड़क को अपने आगोश में ले लिया है और कई मार्ग रामगंगा की बाढ़ से क्षतिग्रस्त भी हो गए है।वही नदी का जलस्तर बढ़ने से स्कूली बच्चों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है नदी का पानी दहेलिया गांव के प्राथमिक विद्यालय को भी अपनी चपेट में ले लिया है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होने लगी है।तो वही पाहरूआ और हरिहरपुर में कटान रोकने को लगाए गए जियो टियूब भी डूब गए है।