श्री शिवमंगल सिंह डिग्री कालेज में धूमधाम से शिक्षक दिवस के रूप में केक काट कर मनाई गई डॉ राधाकृष्णन की जयंती।

श्री शिवमंगल सिंह डिग्री कालेज में धूमधाम से शिक्षक दिवस के रूप में केक काट कर मनाई गई डॉ राधाकृष्णन की जयंती।
मिर्जापुर।डिग्री कालेज में धूमधाम से शिक्षक दिवस के रूप में केक काट कर मनाई गई डॉ राधाकृष्णन की जयंती।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग।सेवानिवृत शिक्षक को किया गया सम्मानित शुक्रवार को कस्बा स्थित शिवमंगल सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा केक धूमधाम के साथ मनाया गया।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संरक्षक वीरभान सिंह ने कॉलेज प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह के साथ माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए सेवानिवृत शिक्षक शमशाद हुसैन को अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।तो वही इस मौके पर कालेज में अध्ययनरत वंदना,कुमकुम, गौरी,पक्षी,सिमरन,मुस्कान आदि छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर वाहवाही अर्जित की।दौरान वीरभान सिंह ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा शिक्षा सभी के लिए अनिवार्य है शिक्षा से ही छात्र-छात्राएं आने वाले भविष्य में अपनी प्रगति का रास्ता तय कर सकते हैं शिक्षण कार्य छात्र-छात्राओं के जीवन का एक महत्वपूर्ण समय होता है इसे व्यर्थ ना जाने दे।कार्यक्रम में सम्मानित किए गए सेवानिवृत्त शिक्षक शमशाद हुसैन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा डॉक्टर साहब भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे राधाकृष्णन का जीवन सादगी पूर्ण और शिक्षक बनकर सभी को शिक्षित करने का प्रयत्न करते रहें।कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी उपस्थिति छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती जिससे लोग काबिल बन कर देश और समाज को एक नई दिशा दे सकते है शिक्षा ही जीवन का आधार होता है।इस दौरान शिक्षक अनिलेश मिश्रा,सुदीप श्रीवास्तव, सतेंद्र सिंह,शोभित सिंह,प्रबल सिंह,मनोज कुमार,पूनम कटियार,सुमित आदि का सहयोग रहा।तो वही कार्यक्रम में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला,बनवारी सिंह,देवेंद्र सिंह,योगेंद्र सिंह सहित कालेज के समस्त छात्र छात्राए मौजूद रही।अंत मे कालेज संरक्षक बीरभान सिंह ने कॉलेज के शिक्षक गणों को सम्मानित कर सभी का आभार व्यक्त किया।