पुवायां के लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

पुवायां के लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।
शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
पुवायां,शाहजहांपुर।नगर के प्रतिष्ठित लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदोपरांत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। प्रबंध समिति के सुरेन्द्र पाल बाबा,एडवोकेट राकेश चंद्र गुप्ता, अरुण कुमार सक्सेना, सूर्य कुमार, प्रमोद चंद्र गुप्ता, चैतन्य मनु, प्रधानाचार्य नानक दास मैसी,उप प्रधानाचार्य ब्रजभूषण शुक्ला,पवन सुख मिश्रा आदि ने शिक्षक दिवस और डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन ब्रजभूषण शुक्ला ने किया।
आभार नानक दास मैसी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और स्टाफ उपस्थित रहे।