शाहजहांपुर

गर्रा एवं खन्नौत नदियों में बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी 

गर्रा एवं खन्नौत नदियों में बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)


 

शाहजहांपुर – लगातार डैमो से छोडे जा रहे पानी से जनपद में संभावित जलस्तर में वृद्धि को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड में आ गया है आज जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार एवं सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार के साथ खन्नौत नदी के हनुमत धाम, गर्रा नदी के अजीजगंज रानीखेड़ा तटबंध गर्रा पुल से जलस्तर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान एडीएम एफआर/प्रभारी अधिकारी आपदा जिला शाहजहांपुर अरविन्द कुमार ने बताया कि 

भारत सरकार, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केन्द्र, लखनऊ द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 03-04 सितम्बर 2025 को पश्चिमी उ०प्र० तथा उत्तराखण्ड में भारी वर्षा की एडवाइजरी निर्गत की गयी है। सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड शाहजहाँपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 03.09. 2025 को सुबह 08:00 बजे अजीजगंज पुल पर गर्रा नदी का जलस्तर 147.550 मी० एवं लोधीपुर पुल पर खन्नौत नदी का जलस्तर 144.700 मी० रिकार्ड किया गया है, जो खतरे के जलस्तर से नीचे है।

 

दिनांक 01.09.2025 व 02.09:2025 की मध्य रात्रि 02.00 बजे दियूनी बैराज से 54120 क्यूसेक पानी गर्रा नदी में पास किया गया है। दिनांक 03.09.2025 को सुबह 8.00 बजे दियूनी बैराज से गर्रा नदी में 48491 क्यूसेक पानी पास हुआ है। इस पानी का प्रभाव जनपद शाहजहाँपुर में दिनांक 05.09.2025 तक आने की सम्भावना है, जिससे गर्रा नदी का जलस्तर लगभग एक मीटर तक और बढ़ सकता है, जो कि खतरे के निशान 148. 800 मी० से लगभग आधा मी० नीचे रहने की सम्भावना है। इसके अतिरिक्त खन्नौत नदी के कैचमेंट एरिया में लगातार वर्षा होने के कारण लोधीपुर पुल पर खन्नौत नदी का जलस्तर लगभग एक मी० बढ़ने की सम्भावना है। गर्रा व खन्नौत नदी के किनारे स्थित लो-लैण्ड एरिया वालें ग्रामों/मोहल्लों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने 

 सर्वसाधारण को सूचित किया गया कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय, एवं आवश्यक संसाधन / व्यवस्था करने का कष्ट करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना/जन-हानि की संभावित क्षति से बचा जा सके। किसान भाईयों से यह भी अपील है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से अपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखने का कष्ट करें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके। आप सभी निमांकित दिशा-निर्देश का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग करे-

 

> तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के निचे व् कच्चे मकानों में शरण लेने से बचे। > तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ो के नीचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हो।

 

> बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विद्युत खम्बो, तारो व् ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाये

 

रखे एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण ले।

 

> पशुओं को बारिश में बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे।

 

आपात स्थिति में टोर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करे।

 

> संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायक, ग्राम विकास अधिकारी

अपनी-अपनी बाढ़ चौकियों पर तैनात रहें।

> सभी टीम अलर्ट रहे और ग्रामवासियों को भी अलर्ट करा दिया जाए। > सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी अलर्ट रहें।

उन्होंने बताया कि 

जनपद में बाढ़ से बचाव हेतु आवश्यक तैयारियों पूर्ण कर ली गयी है। सम्भावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन द्वारा जनपद में कुल 71 बाढ़ चौकियों, 63 राहत शरणालय चिन्हित किये गये है, जिन्हे अवश्यकतानुसार संचालित किया जा रहा है। जनपद में 50 नावे एवं 15 मोटर बोट है। 01 टीम पी०ए०सी० तथा 01 टीम राज्य आपदा मोचक बल पूर्व से ही जनपद में अवस्थित है। जनपद में गोताखोरों की संख्या-31, मेडिकल टीमों की संख्या-07, पशु शिविरों की संख्या 11 है।जनपद में बाढ़ की सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जिलाधिकारी कार्यालय शाहजहाँपुर में कंट्रोल रूम 24×7 संचालित है जिसका नम्बर-05842-220018, 462754, 351037, 351038 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button