शाहजहांपुर

मिर्जापुर साधन सहकारी समिति के सचिव और अधिकारी मिलकर डकार रहे किसानों का हक।

मिर्जापुर साधन सहकारी समिति के सचिव और अधिकारी मिलकर डकार रहे किसानों का हक।


मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)

मिर्जापुर (शाहजहांपुर)जिम्मेदारों के कानों पर नहीं रेंग रहा जूं अधिकारियों के चहिंते सचिव को तीन साधन सहकारी समिति का चार्ज धड़ल्ले से करता है। खाद की कालाबाजारी।एक तरफ सूबे की सरकार जहां किसानों को खाद मुहैया करने का हर संभव प्रयास कर रही है।वहीं सरकारी नुमाइंदे सरकार की मनसा पर पानी फेर रहे हैं। विकासखंड मिर्जापुर की साधन सहकारी समिति में हमेशा खाद के विवादों में घिरे रहने वाले सचिव बीके कनौजिया मौका मिलते ही चौका लगाने से कभी नहीं चूकते 28 अगस्त को दोपहर साधन सहकारी समिति मिर्जापुर में खाद का मोटर आया बीके कनौजिया के पहले से ही सक्रिय दलाल दो ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके पर मौजूद मिले खाद मोटर से सीधे ट्राली में उतरने लगी सूचना मिलते ही हमारे संवाददाता मौके पर पहुंचे और इस पूरी घटना की सूचना एडीओ कोऑपरेटिव विजय राज सिंह को दी साहब इस पूरी घटना की जानकारी पहले से ही रखते थे सचिव से तुरंत ट्रैक्टर ट्राली मौके से हटाने के लिए कहा और कुछ ही पलों में दोनों ट्रैक्टर ट्राली भागने लगे । हमारे संवाददाता ने खाद से भरी ट्राली को रोककर पूछने पर ट्रैक्टर ड्राइवर ने बताया कि खाद साधन सहकारी समिति चौराबगर खेत गोदाम पर जा रही है। हमें सचिव साहब ने ऐसा ही बताने को कहा है।कुछ समय बाद एडीओ कोऑपरेटिव साधन सहकारी समिति मिर्जापुर में आ पहुंचे हमारे संवाददाता ने खाद से भरी ट्राली के बारे में एडीओ से पूछा तो उन्होंने बताया ट्राली में गिट्टी भरी थी ऊपर से खाद की बोरियां पड़ी थी और मामले को पूरी तरह से दबाने का प्रयास किया। जबकि वीडियो में साफ देखा जा रहा है ट्रॉली पूरी खाद की बोरियों से भरी है। नाम ना बताने की शर्त पर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की आयशर ट्रैक्टर ट्राली में दो बार यहां से खाद भरकर गई है। एक बार मिर्जापुर की तरफ और अब एक दूसरी बार कलान की तरफ जा रही है। यदि भरोसा ना हो तो मिर्जापुर की तरफ रोहित टीवीएस एजेंसी एवं कुशवाहा हीरो एजेंसी पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करवा ली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जाएगा।

*यह बोले जिम्मेदार* 

खाद कालाबाजारी की सूचनाएं पहले भी मिली है इस संबंध में मैं एआर कोऑपरेटिव शाहजहांपुर से शिकायतकर जांच करवाऊंगा 

 “उप जिलाधिकारी कलान

अभिषेक प्रताप सिंह,,

 

 

सचिव यह बता रहे हैं कि ट्राली में गिट्टी भरी थी ऊपर से खाद की बोरियां पड़ी थी मौके का वीडियो मुझे प्राप्त हुए हैं जांच कर यवाही की जाएगी ।

,,एडीओ कोऑपरेटिव

 विजय राज सिंह ,,

 

इस संबंध में एआर कोऑपरेटिव से मैंने लिखित में जांच रिपोर्ट मांगी है दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी ।

,,मुख्यविकास अधिकारी शाहजहांपुर 

अपराजिता सिंह,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button