शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बड़े घोटाले के आरोप के घेरे में।ऑक्सफोर्ड स्कूल कलान।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बड़े घोटाले के आरोप के घेरे में।ऑक्सफोर्ड स्कूल कलान।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
कलान (शाहजहांपुर)सब पढ़ें सब बढ़ें के नारे को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार (RTE) राइट टू एजुकेशन के तहत विद्यार्थियों के खाते में धनराज प्रोत्साहन के रूप में देती है लेकिन ऑक्सफोर्ड स्कूल कलान ने इसमें बड़ा खेल कर दिया। मुसरिया नगला निवासी कमलेश ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि ऑक्सफोर्ड स्कूल कलान ने पचासों बच्चों के खाते से धोखा धडी करके धनराशि निकालली जिसमें मेरे स्वयं के तीन बच्चे सीटू ,दीपक अभिनय व अन्य अंकित कुमार, आशीष कुमार ,आशुतोष, रिंकू, सनोज ,प्रमोद ,फूलन देवी, हिमांशु आदि के आधार कार्ड व बैंक खातों में अपना मोबाइल नंबर लगाकर RTE के तहत आई हुई धनराशि में प्रबंधक द्वारा निकल कर बड़ा घोटाला किया गया है।
कमलेश ने बताया कि एक हफ्ता पहले कुछ अधिकारी जांच करने आए थे उन्होंने विद्यालय और बैंक में जाकर जांच की जिसमें लगभग चालीस खातों में प्रबंधक का मोबाइल नंबर लगा मिला जो की शिकायत सच्ची होने की पुष्टि करता है ।एक अगस्त 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी कलान सतीश चंद्र मिश्रा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर को अपनी रिपोर्ट में शिकायत सत्य होने की पुष्टि की।
*जांच करने पहुंचे अधिकारी*
आज 29 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी कलान सतीश चंद्र , खंड शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर अरविंद कुमार तथा जलालाबाद के एक कर्मचारी भी जांच टीम में मौजूद रहे।
ऑक्सफोर्ड स्कूल में हम लोग आज जांच करने गए थे कुछ बिंदुओं की जांच की है विद्यालय प्रबंधक से कुछ प्रपत्र मांगे गए हैं जांच अभी पूरी नहीं हुई है कल भी जांच की जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर अरविंद कुमार
ऑक्सफोर्ड स्कूल कलान की जांच करने के लिए मैंने चार सदस्यीय टीम बनाई है जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी ।
दिव्या गुप्ता
बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर