उत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद

गंगा का जल स्तर बढने से लोगों को कई समस्याओ का करना पड रहा सामना ।

गंगा का जल स्तर बढने से लोगों को कई समस्याओ का करना पड रहा सामना ।

ब्यूरो रिपोर्ट खेतल सिंह यादव

फर्रुखाबाद शमसाबाद के तटवर्ती इलाके में कई गांवों में भरा पानी शमसाबाद जलालाबाद स्टेट हाइवे पर काफी समय से जल भरा व के कारण यातायात बाधित है शमसाबाद और अमृतपुर मार्ग पर शरीफपुर छिछनी के पास पुलिया पर लगभग 3फिट पानी भरा हुआ है जिससे लोगों का यातायात बाधित है ग्रामीणों को पसुओ के चारे की समस्या हो गयी है बाढ़ से फसलों को काफी नुकसान हुआ है शमसाबाद और अमृतपुर मार्ग पर शरीफपुर छिछनी मंझा हमीरपुर माखननगला करनपुर कुडरी बनासीपुर इस्लामनगर बासखेडा वसोला भगवानपुर समैची पुर चितार नगला मिघन जटपुरा किराचन दर्जनो गांव बाढ़ की चपेट में है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं शरीफपुर छिछनी के ग्रामीणों को अभी तक कोई राहत नहीं काश कोई पूछ लेता हाल तो लोग वयां करते अपना दर्द शरीफपुर छिछनी दो तरफ से जलालाबाद स्टेट हाइवे से जुड़ता है लेकिन दुर्भाग्य वस दोनों मार्गो पर जल भरा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button