सदर कोतवाली पुलिस ने सुतहट्टी बाजार में मंगलवार सुबह 9 बजे लोगों से महत्वपूर्ण अपील,दुकानदारों और राहगीरों को सुरक्षा के प्रति जागरूक।

सदर कोतवाली पुलिस ने सुतहट्टी बाजार में मंगलवार सुबह 9 बजे लोगों से महत्वपूर्ण अपील,दुकानदारों और राहगीरों को सुरक्षा के प्रति जागरूक।
(। ब्यूरो चीफ संजीव कुमार प्रजापति । )
फर्रुखाबाद की सदर कोतवाली पुलिस ने सुतहट्टी बाजार में मंगलवार सुबह 9 बजे लोगों से महत्वपूर्ण अपील की। कोतवाली प्रभारी राजीव पांडेय ने बाजार में दुकानदारों और राहगीरों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।उन्होंने कहा कि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत थाना पुलिस या डायल 112 पर सूचना दें। पांडेय ने स्पष्ट किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के साथ मारपीट न करें। साथ ही अफवाहें न फैलाएं।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इन दिनों चोरी की अफवाहें फैल रही हैं। लोग संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर मारपीट करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में न ले। समय रहते पुलिस को जानकारी देना ही किसी भी अनहोनी को रोकने का सबसे बेहतर तरीका है।