प्राचीन खान बहादुर बाबा सैय्यद की मजार को लेकर दो समुदायों में तनाव, 45 नामजद, 100 अज्ञात पर रिपोर्ट।

प्राचीन खान बहादुर बाबा सैय्यद की मजार को लेकर दो समुदायों में तनाव, 45 नामजद, 100 अज्ञात पर रिपोर्ट।
ब्यूरो चीफ संजीव कुमार प्रजापति ……

दरोगा जगदीश वर्मा की तहरीर पर सोमवार को हिंदू पक्ष के सुनील चक, अनवेश, विनय, आकाश सिंह, पप्पू उर्फ वीरेंद्र, रविन्द्र राजपूत, पल्लू, प्रमोद कठेरिया, सुरेंद्र, गौरव, सोवरन, सुरजीत, अमित, आलोक उर्फ काली, ऋषभ, अंकित, आदेश, सूरज, दिलीप, सतेंद्र, राहुल, भोले, विनोद, गजराज, ब्रजपाल, रविन्द्र वर्मा, अमन, शशिकांत (सभी निवासी शिवरई मठ), अंशू जाटव, शीलू यादव (कैमापुर), अजय (उलियापुर), उदित चौहान, पप्पू उर्फ सतेंद्र, राहुल, दिलीप (जहानपुर), आकाश (चिलाका), प्रभात कश्यप (पटवन गली) और मुस्लिम पक्ष के गुड्डू, मसकूर, आफताब, शफीक, आजम, दिलशाद व खुर्शीद (शिवरई मठ) समेत 45 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गांव में स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।