उत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद

प्राचीन खान बहादुर बाबा सैय्यद की मजार को लेकर दो समुदायों में तनाव, 45 नामजद, 100 अज्ञात पर रिपोर्ट।

प्राचीन खान बहादुर बाबा सैय्यद की मजार को लेकर दो समुदायों में तनाव, 45 नामजद, 100 अज्ञात पर रिपोर्ट।

ब्यूरो चीफ संजीव कुमार प्रजापति ……

(फर्रुखाबाद)। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवरई मठ में स्थित प्राचीन खान बहादुर बाबा सैय्यद की मजार को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव गहराता जा रहा है। मजार को मंदिर बताकर धार्मिक नारेबाजी करने और जवाबी विरोध के बाद सोमवार को पुलिस ने 45 नामजद और करीब 100 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार, एक अगस्त को गांव निवासी खड़क सिंह ने मजार में लगी टाइल्स और बैरिकेडिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिस पर पहले से ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इसके बाद पुलिस के निर्देश पर मजार की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। सरकारी भू-अभिलेख में यह स्थान मजार के रूप में दर्ज हैमामला तब और बिगड़ गया जब सात अगस्त को बड़ी संख्या में ग्रामीण मजार पर पहुंच गए। हिंदू पक्ष ने इसे मंदिर बताते हुए नारेबाजी की और धार्मिक भाषण दिए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे हटाने की मांग उठाई। इस पर मुस्लिम पक्ष ने भी जवाबी नारेबाजी की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों की गतिविधियों से क्षेत्र की शांति व्यवस्था बाधित हुई।

दरोगा जगदीश वर्मा की तहरीर पर सोमवार को हिंदू पक्ष के सुनील चक, अनवेश, विनय, आकाश सिंह, पप्पू उर्फ वीरेंद्र, रविन्द्र राजपूत, पल्लू, प्रमोद कठेरिया, सुरेंद्र, गौरव, सोवरन, सुरजीत, अमित, आलोक उर्फ काली, ऋषभ, अंकित, आदेश, सूरज, दिलीप, सतेंद्र, राहुल, भोले, विनोद, गजराज, ब्रजपाल, रविन्द्र वर्मा, अमन, शशिकांत (सभी निवासी शिवरई मठ), अंशू जाटव, शीलू यादव (कैमापुर), अजय (उलियापुर), उदित चौहान, पप्पू उर्फ सतेंद्र, राहुल, दिलीप (जहानपुर), आकाश (चिलाका), प्रभात कश्यप (पटवन गली) और मुस्लिम पक्ष के गुड्डू, मसकूर, आफताब, शफीक, आजम, दिलशाद व खुर्शीद (शिवरई मठ) समेत 45 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गांव में स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button