उत्साह व उमंग से पूर्ण तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन।

उत्साह व उमंग से पूर्ण तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
बदायूं : 11 अगस्त। देश को आजादी बड़े यत्नों व बलिदानों के बाद मिली है। भावी पीढ़ी व आमजन को आजादी के महत्व को समझाने व देश को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान जनपद सहित प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव व मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के नेतृत्व में उत्साह व उमंग से पूर्ण तिरंगा यात्रा का आयोजन पुलिस लाइन से किया गया, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस पुलिस लाइन पर इसका समापन हुआ।तिरंगा यात्रा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व आमजन ने देशभक्ति से ओतप्रोत होकर भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि गगन भेदी नारों को बोलते हुए तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया। सभी का जोश व देश भक्ति के प्रति जज्बा देखते ही बनता था। इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा देश के लिए अमर शहीदों व क्रांतिकारियों द्वारा किए गए बलिदानों को याद करते हुए शहीद स्थल पर उन्हें पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी।पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि देश को आजादी बड़े यत्नों और बलिदानों के बाद मिली है। हम सबको इसका महत्व समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें उन क्रांतिकारी व अमर शहीदों को नमन करना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और आज हम सभी अपने त्यौहार आदि सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाते हैं। यह सब उन बलिदानो के कारण ही हुआ है।उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सभी अपने घरों, प्रतिष्ठानों आदि पर तिरंगा फहराएं तथा शाम को उसे निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मान पूर्वक ढंग से उतारकर बड़े ही सम्मान व आदर के साथ उसे रखें। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस भी मनाया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है जो की तीन चरणों में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों, प्रतिष्ठानों, कार्यालय आदि में तिरंगा फहरे यह सभी सुनिश्चित करें तथा इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें तथा तिरंगा फहराने व उतारने में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन भी अवश्य किया जाए।जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने भी आमजन से हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आवाहन किया। तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर भामाशाह चौक होते हुए इंदिरा चौक, बाबूराम मार्केट से होते हुए गांधी ग्राउंड चौराहा, लाबेला चौक, रोडवेज, भामाशाह चौराहा होते हुए वापस पुलिस लाइन पर समाप्त हुई।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, एडीएम ई अरुण कुमार, एडीएम एफआर वैभव शर्मा सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राएं, अध्यापक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
—-