भामाशाह पार्क में प्रतिमा स्थापित कराने एवं अव्यवस्थाओं को दूर कराने को चैयरमेन से मिले राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्ता।

भामाशाह पार्क में प्रतिमा स्थापित कराने एवं अव्यवस्थाओं को दूर कराने को चैयरमेन से मिले राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्ता।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
अर्पित भामाशाह द्वारा 1 अगस्त को ही महाराणा प्रताप चौक से विभिन्न मांगों का किया गया था आवाहन।
जलालाबाद – जलालाबाद के नगर पालिका क्षेत्र में स्थित भामाशाह पार्क में महापुरुष दानवीर भामाशाह जी की प्रतिमा लगाए जाने का संकल्प राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत महामंत्री अर्पित भामाशाह के द्वारा महाराणा प्रताप चौक के अनावरण कार्यक्रम में ही 1अगस्त को लिया गया था एवं जिसकी सार्वजनिक घोषणा भी उनके द्वारा की गई थी,मंगलवार को इस संबंध में नगर पालिका परिषद जलालाबाद के चेयरमैन शकील अहमद खां से एवं ईओ अधिशासी एच.एन.उपाध्याय से पालिका द्वारा पार्क के संबंध में की गई कार्य प्रगति की जानकारी लेने हेतु राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पालिका कार्यालय जाकर उनसे वार्ता की व लिखित रूप से भामाशाह पार्क के संबंध में पालिका द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी भी मांगी है,पालिका अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि संगठन द्वारा 1अगस्त को प्रतिमा लगाने व शिलालेख की सार्वजनिक घोषणा की जानकारी उन्होंने वीडियो के माध्यम से स्वयं देखकर उसी दिन संज्ञान लेते हुए ईओ एवं कार्यालय के संबंधित कर्मचारियों नोटिस देकर अल्टीमेट टाइम दिया था,ओर तत्काल पार्क की अनियमिताएं दूर करने की सख्त हिदायत दी थी,जिसके बाद संबंधित कर्मचारियों ने पार्क में कार्य प्रारंभ कराया,एवं भामाशाह पार्क में बोर्ड आदि का कार्य शुरू करवा दिया गया है…!!एवं पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पालिका बोर्ड की अगली बैठक में भामाशाह जी की प्रतिमा लगने संबंधित सारी प्रक्रियाएं सर्वसम्मति से पास की जाएगी…अब प्रस्ताव के माध्यम से जल्द से जल्द भामाशाह जी की प्रतिमा और शिलालेख लगाया जाएगा.अधिशासी अधिकारी एच.एन. उपाध्याय ने बताया कि अगले 2 दिन में नगर पालिका द्वारा पार्क में किए जा रहे कार्य की प्रगति के बारे में वह संगठन को लिखित में जानकारी प्रदान करवा देंगे ।साथ ही राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारियों ने भामाशाह पार्क में जाने वाले रोड का निर्माण निर्माण,शिलालेख,बोर्ड,सौंदर्यीकरण सहित अन्य मांगों का भी ज्ञापन दिया है ।।इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के अर्पित भामाशाह,हरिओम गुप्ता,सुमित गुप्ता,नीतेश कटियार,अनमोल गुप्ता,किशन गोस्वामी,प्रशांत लोधी आदि उपस्थित रहे ।।