थाना नवाबगंज के एक गांव में कच्चे मकान की छत और दीवार गिरने से तीन गायों की मौत।

थाना नवाबगंज के एक गांव में कच्चे मकान की छत और दीवार गिरने से तीन गायों की मौत।
फर्रुखाबाद जनपद के थाना नवाबगंज के गांव नवादा सिरौली में एक दुखद घटना सामने आई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रामबाबू बाथम के कच्चे मकान की छत और दीवार शनिवार को बारिश के कारण गिर गई।मकान में रामबाबू की तीन गायें बंधी थीं। सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के कारण लगभग 11 बजे अचानक मकान भरभराकर गिर गया। इस हादसे में मकान में बंधी तीनों गायें मलबे में दब गईं। साथ ही आठ-दस बोरी गेहूं और भूसा भी मलबे में दब गया।मकान गिरने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर मलबे को हटाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने मलबे से गायों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक तीनों गायों की मौत हो चुकी थी।हादसे में रखा गेहूं और भूसा भी पूरी तरह खराब हो गया है। रामबाबू बाथम ने घटना की सूचना गांव के प्रधान और लेखपाल को दे दी है।