संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अपने पदीय दायित्वों के अनुरूप कार्य न करने पर 6 सफाई कर्मचारियों की 3 वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकी गई।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अपने पदीय दायित्वों के अनुरूप कार्य न करने पर 6 सफाई कर्मचारियों की 3 वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकी गई।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देश के कम में श्री अरविन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/ प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा सरकारी कर्मचारी अनुशासनिक कार्यवाही अन्तर्गत कार्यवाही की गई। ग्राम में सफाई न करने, तैनाती क्षेत्र में नियमित उपस्थित न होकर यदा-कदा उपस्थित होने, विभिन्न स्रोतों से शिकायतें प्राप्त होने, संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अपने पदीय दायित्वों के अनुरूप कार्य न करने के फलस्वरूप 06 सफाई कर्मचारियों संतोष कुमार, राजेश कुमार, कमलेश, अशोक कुमार, ओमप्रकाश, विकास खंड खुटार एवं बंडा की 03 वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकी गई। ग्राम पंचायत अधिकारीयों द्वारा पंचायती राज अधिनियम 1947 का अनुपालन नहीं किए जाने पर उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का अनुपालन ना किए जाने एवं शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही उदासीनता बरतने के लिए दंड स्वरूप सुनील कुमार, नागेंद्र सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी पुवायां, अरूण कुमार निगम ग्राम पंचायत अधिकारी जलालाबाद की वार्षिक वेतन वृद्धि रोक ली गई