शाहजहांपुर

‎नवनिर्मित सेटेलाइट बस अड्डे का नाम “लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर” के नाम पर रखने की सहमति।



‎नवनिर्मित सेटेलाइट बस अड्डे का नाम “लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर” के नाम पर रखने की सहमति।


मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

‎शाहजहांपुर 2 अगस्त। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नवनिर्मित सेटेलाइट बस अड्‌डे का नाम लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखे जाने के संबंध शिविर कार्यालय में जिलास्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
‎उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस अड्‌डों का नामकरण आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत क्रांतिकारियों के नाम पर रखो जाने हेतु गठित जिलास्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद में एन०एच०-30 पर अहमदपुर-नियाजपुर के पास नवनिर्मित सेटेलाइट बस अड्‌डे का नाम “लोकमाता देवी अहिल्यिाबाई होल्कर के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से प्रस्तुत किया गया।

‎बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सहमति जताई गई कि नवनिर्मित सेटेलाइट बस अडडे का नाम “लोकमाता देवी अहिल्यिाबाई होल्कर ” के नाम पर रखे जाने से लोगों को उनके बारे में जानने एवं समझाने का अवसर प्राप्त होगा तथा उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण में किये गये योगदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर  के द्वारा एक कुशल शासक व प्रशासक के रूप में राष्ट्र निर्माण में किये गये महत्वपूर्ण योगदान को दृष्टिगत रखते हुये उनकी स्मृति में नवनिर्मित सेटेलाइट बस अड्डे का नाम “लोकमाता देवी अहिल्यिाबाई होल्कर  के नाम पर रखे जाने की सहर्ष सहमति प्रदान की गयी।
‎_______

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button