औरैया

कावड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों को न हो कोई असुविधा इसके लिए मंदिर के अंदर जाने का रूट करें निर्धारित।


कावड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों को न हो कोई असुविधा इसके लिए मंदिर के अंदर जाने का रूट करें निर्धारित।

मातृभूमि की पुकार ( ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार)

 औरैया 1 अगस्त 2025- जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने आगामी श्रावण के अंतिम सोमवार को पूजा अर्चना एवं कावड़ चढ़ाने आदि में कोई व्यवधान न हो इस हेतु देवकली मंदिर परिसर स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अधीनस्थों के साथ व्यवस्थाओं की वृहद रूप से समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि श्रावण के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बैरिकेडिंग, पार्किंग, महिला/ पुरुष दर्शनार्थियों की अलग-अलग लाइन के साथ-साथ डाक कावड़ को सीधे अंदर तक पहुंचाने के लिए मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की 06-06 घंटे के अनुरूप स्थलवार ड्यूटी निर्धारित की जाए जिससे किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आवागमन के मध्य रास्ते में दुकान के अतिरिक्त कोई किसी भी प्रकार की विक्रय सामग्री लेकर व्यवधान न पैदा करें जिससे अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित हो। उन्होंने ड्यूटी मैं तैनात कार्मिकों के लिए पर्याप्त पेय जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उक्त के दौरान अवगत कराया गया कि कभी-कभी भीड़ में गौवंश भी आ जाते हैं जिससे भगदड़ होने की संभावना रहती है इसके लिए प्रधान ग्राम पंचायत खानपुर को निर्देश दिए कि वह यह मुनादी करा दें कि कोई भी व्यक्ति अपने गौवंश न छोड़ें तथा नगर पालिका परिषद औरैया को कहा गया कि जो भी छुट्टा गौवंश मंदिर परिसर/ मार्ग में दृष्टिगत हो उन्हें 2 दिन के अंदर पड़कर गौआश्रय स्थल में संरक्षित कराए।उक्त द्वय अधिकारियों ने आवागमन में व्यवधान न हो इस हेतु आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग कराने, महिला/ पुरुष की अलग-अलग लाइन लगवाने, सीसीटीवी कैमरा संचालन कंट्रोल रूम की स्थापना कराने तथा (पी ए सिस्टम) सूचना प्रसारण केंद्र की स्थापना कराने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था, मंदिर गर्भ ग्रह,मंदिर परिसर तथा मार्गों पर पर्याप्त सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दर्शनार्थियों/ भक्तों के लिए रात्रि 12:00 के बाद मंदिर के कपाट पूजा अर्चना के लिए खोल दिए जाएं जिससे भीड़ न बढ़े। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कार्मिको हेतु निर्देश दिए कि किसी भी स्थान पर अनावश्यक रूप से भक्तजनों की भीड़ एकत्रित न होने दें और उनके साथ मानवीय व्यवहार अपनाते हुए आवागमन के रास्तों से आगे बढ़ाते रहें जिससे कहीं भी कोई रुकावट उत्पन्न न हो।उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर अजय आनंद वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार सदर प्रकाश चौधरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button