अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के अंतर्गत भूतपूर्व रक्षा सैनिक व उनके परिवार जन हेतु लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के अंतर्गत भूतपूर्व रक्षा सैनिक व उनके परिवार जन हेतु लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन।
मातृभूमि की पुकार ( ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार)
औरैया 01अगस्त 2025- अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया मयंक चौहान के मार्गदर्शन में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के सहयोग से रक्षा कर्मियों तथा पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को निःशुल्क और सक्षम विधिक सेवायें प्रदान करने हेतु कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास औरैया में लीगल एड क्लीनिक का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश कुमार द्वारा उद्घाटन किया गया। उक्त अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया ने कहा कि नालसा वीर परिवार सहायता योजना का उद्देश्य दुर्गम इलाकों और दूर दराज के क्षेत्रों में तैनात भारतीय सैनिकों को घरेलू कानूनी बोझ से मुक्त करना है। इस योजना के अन्तर्गत देश कि सेवा में तैनात जवानों को अब अपने परिवारों की कानूनी समस्याओं की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. योजना के तहत पारिवारिक झगड़े, संपत्ति-भूमि विवाद वित्तीय लेन-देन जैसे मामलों में उनके परिवारों को कानूनी सलाह दी जाया करेगी। उक्त कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रमेश चन्द्र शर्मा ग्रुप कैप्टन जिला सैनिक पुनर्वास अधिकारी, सौन्दर्य बहादुर सिंह लिपिक जिला सैनिक पुनर्वास, कार्यालय लिपिक ऋषभ पोरवाल, लालता प्रसाद ग्रुप लीडर, रविदत्त, आलेहसन, किरन, पायल, वीना शर्मा, राजकुमार, मंयक पुरवार इत्यादि लोग मौजूद रहे।