अपर जिलाधिकारी को निरीक्षण में स्कूल के गेट पर बंधी मिलीं बकरियां,अंदर पढ़ाई कर रहे थे बच्चे।

अपर जिलाधिकारी को निरीक्षण में स्कूल के गेट पर बंधी मिलीं बकरियां,अंदर पढ़ाई कर रहे थे बच्चे।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
–एडीएम ने हटवाया अतिक्रमण, चेताया फिर बांधी तो होगी एफआईआर
–दो साल से गैरहाजिर शिक्षामित्र की सेवा समाप्त करने के आदेश
शाहजहांपुर- ददरौल ब्लॉक के शाहबाजनगर प्राथमिक विद्यालय में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने अचानक निरीक्षण किया। विद्यालय गेट पर पहुंचते ही उन्हें कई बकरियां बंधी मिलीं। स्कूल के बाहर बनी इस चरागाह जैसी स्थिति को देख एडीएम भड़क उठे। अपर जिलाधिकारी ने मौके पर ही ग्रामीण को बुलवाया, जो बकरियां बांधता था। उसे सख्त हिदायत दी गई कि आगे से ऐसी हरकत न दोहराए, वरना मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बकरियां मौके से हटवाई गईं। स्कूल में पहुंचने पर एडीएम ने बच्चों से बातचीत की और उनकी किताबें देखीं। बच्चे पढ़ाई में लगे मिले, जवाब भी ठीक-ठाक दिए। लेकिन स्टाफ की उपस्थिति में लापरवाही सामने आई। शिक्षामित्र अनुपम वर्मा गैरहाजिर पाए गए। जिनसे जवाब तलब किया गया है। वहीं शिक्षामित्र मनजीत कौर दो साल से लगातार ड्यूटी से नदारद हैं। एडीएम ने उनकी सेवा समाप्त करने का निर्देश मौके पर ही दे दिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि स्कूल में किसी तरह की लापरवाही या अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं चलेगी।