उत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद

इस रक्षाबंधन पर बहन को दें ट्रिप का गिफ्ट, ये पांच जगहें बना देंगी भाई बहन के रिश्ते को और भी खास।

उत्तर प्रदेश – रक्षाबंधन सिर्फ धागा बांधने और मिठाइयां खिलाने का दिन नहीं, यह भाई-बहन के अनमोल रिश्ते को जश्न के तौर पर मनाने का मौका है। तो फिर क्यों न इस बार राखी के पर्व को और भी यादगार और खास बनाया जाए? इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा। राखी का त्योहार वीकेंड पर आ रहा है तो यह परफेक्ट मौका है छोटी सी ट्रिप या गेटअवे की प्लानिंग करने का। भाई अपनी बहन को तोहफे में एक यादगार सफर दे सकते हैं। ऐसा तोहफा बहन जीवनभर याद रखेगी और भाई के साथ मजेदार वक्त बिता पाएगी, जिससे उनका रिश्ता भी मजबूत होगा और राखी का पर्व यादगार बन जाएगा। इस लेख में ऐसी पांच जगहों के बारे में बताया जा रहा है, जहां भाई अपनी बहन को ट्रिप पर ले जा सकते हैं। वीकेंड पर घूमने के लिए यह जगहें बेस्ट हैं।

ऋषिकेश

उत्तराखंड का ऋषिकेश आध्यात्म और एडवेंचर का मेल है। अगर बहन को नेचर और शांति पसंद है, तो ऋषिकेश बेस्ट रहेगा। यहां गंगा आरती, लक्ष्मण झूला और रिवर राफ्टिंग से भरपूर रोमांच भी मिलेगा। राखी के बाद एक साथ ध्यान या योग सेशन में बैठना यादगार रहेगा। दो दिन में ऋषिकेश घूम कर वापसी की जा सकती है। यहां कम बजट में आसानी से घूम सकते हैं।

उदयपुर

झीलों का शहर उदयपुर की खूबसूरती बहन को प्रसन्न कर देगी। राजस्थान के इस शानदार शहर में झीलों और महलों का नजारा भाई-बहन के रिश्ते को भी एक नया रंग देगा। यहां लेक पिछोला, सिटी पैलेस और लोकल फूड का लुत्फ उठा सकते हैं। एक शाम बहन के साथ नाव की सैर परफेक्ट रक्षाबंधन गिफ्ट हो सकता है।

मसूरी

उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी की सैर बजट में और दो दिन की ट्रिप में पूरी की जा सकती है। यहां के पहाड़, बादल, हल्की ठंडक बहन का दिल जीत लेगी। मसूरी में केम्पटी फॉल्स, मॉल रोड, केबल कार राइड, कंपनी बाग, बुद्धा टेंपल और दलाई हिल्स पर घूमने जा सकते हैं। भाई और बहन दोनों यहां काफी एंजॉय करेंगे और ढेर सारी फोटो क्लिक कराकर यादे साथ ले जाएंगे। 

जयपुर

आपकी बहन खरीदारी का शौर रखती हैं तो उन्हें जपयुर लेकर जा सकते हैं। यहां राजस्थानी कपड़े, ज्वेलरी और हाथ से बनी राखियां सब कुछ मिलेगा एक जगह। यहां कई ऐतिहासिक जगह, शाही महल और राजशाही ठाट-बाट देखने को मिलेगा। जयपुर में जयगढ़ का किला, आमेर फोर्ट और हाथी राइड का मजा ले सकते हैं। 

गोवा 

दोस्त जैसे भाई-बहन के लिए गोवा परफेक्ट डेस्टिनेशन है। अगर आपकी बॉन्डिंग दोस्ताना है तो गोवा की फ्री स्पिरिट दोनों को खूब भाएगी। बीच पर घूमना, कैफे हॉपिंग, और स्कूटी राइड्स के जरिए इस ट्रिप पर मस्ती ही मस्ती की जा सकती है। समुद्र किनारे सनसेट के बीच राखी का सेलिब्रेशन कर सकते हैं और एक खूबसूरत याद अपने साथ लेकर घर लौट सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button