नवाबगंज रोड पर वाहन की टक्कर से तालाब में गिरा टेम्पो,एक ही परिवार की 5 लोग घायल, त्योहार मनाकर लौट रहे थे !

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद….!
संजीव कुमार प्रजापति
नवाबगंज रोड पर वाहन की टक्कर से तालाब में गिरा टेम्पो,एक ही परिवार की 5 लोग घायल, त्योहार मनाकर लौट रहे थे !
फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर की चौकी अचरा के नवाबगंज रोड पर खलवारा में मंगलवार की देर रात एक सड़क हादसा हुआ है। नवाबगंज की तरफ से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने अचरा से नवाबगंज जा रहे टैम्पू में जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में 50 वर्षीय रामवीर निवासी बीबीगंज फर्रुखाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। वह अपनी लड़कियों के साथ अमरोली रतनपुर से त्यौहार मनाकर अपने घर बीबीगंज लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैम्पू अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा।पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से नवाबगंज सीएचसी भेजा है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस प्रकार के हादसे अक्सर तेज रफ्तार या लापरवाही के कारण होते हैं।